बीमा ले लो, बीमा ले लो, एजेंट का तो काम है कहना !
मगर जरूरत आप ही की है, इस से कभी अंजान न रहना !!
बात समझ में तब आयेगी, जब बेटा कालेज में जायेगा !
और भी ज्यादा तब समझेगा, जब बेटी का रिश्ता आएगा !!
सोचो बेटे को डॉक्टर इंजीनियर, वकील कौन बनायेगा !
बटी के शादी का खर्चा, दूसरा कौन उठायेगा !!
इसके बाद बुढ़ापा आपका, बिना बुलाये आयेगा !
मल्य बचत का क्या होता है, उस दिन समझ में आयेगा !!
इसी लिये एक छोटा हिस्सा, आज अपने कमाई का !
बीमा भरने के लिये निकालो, कर लो काम भलाई का !!
कहाँ कब हो जाये चेन्नई, और कहाँ नेपाल घटे !
जीवन का ये कड़वा सच, जान ना पाये बड़े बड़े !!
रहें ना रहें इस दुनियाँ में, सपने सच हमारे हों !
इसी लिये ऐ दुनियां वालों, मानो कहना बीमा लो !!
गोपाल गोविंद गाडगीळ
विमा प्रतिनिधी
9820755753
gopal.gadgil@gmail.com
No comments:
Post a Comment